Who Is Hachem Safieddine :इजरायल (Israel) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग पर तमाम देशों की नजरें टिकी हुई हैं। तो वहीं जबसे इजरायल हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) के मारे जाने के बाद लेबनान (Lebanon) समेत कई देशों में मातम मनाया जा रहा है तो वहीं सबसे ज्यादा चर्चा था कि अब हिजबुल्लाह की कमान किसके हाथों में आएगी और हसन नसरल्लाह की जगह लेगा तो आपको बता दें कि इसका ऐलान हो चुका है और अब हाशिम सफीद्दीन (Hashim Safi Al Din) को हिजबुल्लाह (Hezbollah New Chief) की सरदार चुना गया है।
#HezbollahNewChief #HashimSafiAlDin #HashemSafieddine #Hasannasrullah #Lebanon #hamas #Israelhezbollahwar